मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने वर्चुअल बैठक से पंडरिया को दी 72 करोड़ से अधिक की विकास सौगात


पंडरिया (छत्तीसगढ़), दिनांक_06/07/2025
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने आज वर्चुअल माध्यम से पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के लिए 72 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा भी वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रहे। सांसद श्री संतोष पांडेय तथा भाजपा जिला अध्यक्ष श्री राजेन्द्र चंद्रवंशी की गरिमामयी उपस्थिति रही।

इस कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र की लोकप्रिय विधायक श्रीमती भावना बोहरा द्वारा महाविद्यालयीन छात्राओं के लिए 5 निःशुल्क बसों का लोकार्पण छात्राओं की उच्च शिक्षा तक पहुंच को सुलभ बनाने के उद्देश्य से की गई है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाली छात्राओं को अब कॉलेज आने-जाने में सहूलियत मिलेगी।

मुख्यमंत्री का वर्चुअल संबोधन
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि “भाजपा सरकार महिला सशक्तिकरण और शिक्षा के क्षेत्र में ठोस कदम उठा रही है। यह बस सुविधा बालिकाओं के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक सार्थक प्रयास है।”
कार्यक्रम में पंडरिया के विकास से संबंधित विभिन्न परियोजनाएं जैसे सड़कों का निर्माण, पेयजल योजनाएं, स्वास्थ्य सुविधा सुदृढ़ीकरण, और ग्रामीण अधोसंरचना विकास कार्य शामिल थे।
डॉ रमन सिंह ने कहा
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि “पंडरिया जैसे दूरस्थ अंचल में इस प्रकार की योजनाएं विकास के नए आयाम स्थापित करेंगी।”बेटियों की शिक्षा को मिला नया पंख पंडरिया में छात्राओं के लिए 5 निःशुल्क बसों की सौगात लाभदायक सिद्ध होगा।
उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने इस अवसर पर कहा “बेटियों को शिक्षित करने के लिए विधायक भावना बोहरा जी द्वारा किया गया यह प्रयास सराहनीय है। गाँवों में रहने वाली बेटियों को अब महाविद्यालय तक आने-जाने की सुविधा मिलेगी, जिससे वे अपनी पढ़ाई जारी रख सकेंगी और उनके परिजन भी निश्चिंत रहेंगे।”
राजनांदगांव सांसद श्री संतोष पांडेय ने कहा:
“यह पहल बेटियों के सशक्तिकरण की दिशा में एक अहम कदम है। आज बेटियां हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा से समाज का गौरव बढ़ा रही हैं। उन्हें शिक्षा तक पहुँच देना उनके उज्ज्वल भविष्य की नींव रखने जैसा है।”
पंडरिया विधायक भावना बोहरा का संकल्प बेटियों की शिक्षा से होगा पंडरिया का विकास।पंडरिया विधायक श्रीमती भावना बोहरा ने आज जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज का यह क्षण उनके लिए एक सपने के साकार होने जैसा है। उन्होंने कहा कि पंडरिया विधानसभा क्षेत्र की बेटियों को बेहतर शिक्षा मिले, इसके लिए वे हरसंभव प्रयास करती रही हैं और आगे भी करती रहेंगी।
उन्होंने कहा, हमने शिक्षा, स्वास्थ्य, सशक्तिकरण और विकास – इन चार आधार स्तंभों पर कार्य करते हुए जनता की आकांक्षाओं को केंद्र में रखकर पंडरिया को समृद्ध और विकसित बनाने का संकल्प लिया है।”
विधायक बोहरा ने स्पष्ट रूप से कहा कि बेटियों की शिक्षा, सशक्तिकरण की नींव है और यही भविष्य के विकसित पंडरिया की दिशा तय करेगा।
भाजपा कवर्धा जिला अध्यक्ष श्री राजेन्द्र चंद्रवंशी ने आभार व्यक्त करते हुए कहा:
“मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष, सभी विशिष्ट अतिथियों और पंडरिया की जनता का मैं हार्दिक आभार प्रकट करता हूँ, जिन्होंने इस ऐतिहासिक अवसर को गौरवपूर्ण बनाया।”
इस मौके पर क्षेत्र के अनेक जनप्रतिनिधि, भाजपा नेता, अधिकारीगण, एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक व छात्राएं उपस्थित रहीं। पंडरिया में आज का दिन विकास के एक नए अध्याय की शुरुआत के रूप में याद किया जाएगा।

  • Related Posts

    छत्तीसगढ़ कैबिनेट बैठक आज: कृषि, शिक्षा और आबकारी विभाग से जुड़े हो सकते हैं बड़े फैसले

    📍 मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में मंत्रालय में होगी बैठक रायपुर :_11 जुलाई 2025 | Janchoupal36छत्तीसगढ़ सरकार की आज महत्वपूर्ण कैबिनेट बैठक आयोजित की जा रही है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव…

    🛑 कांवड़ पर थूकने की घटना से पुरकाजी में तनाव, आरोपी गिरफ्तार – मूकबधिर होने का दावा

    धर्म का संबंध व्यक्ति की भावना से जुड़ा हुआ होता है अगर कोई इसमें दुर्भावना दिखाएं तो यह अनुचित है। मुज़फ्फरनगर (उत्तर प्रदेश), 8 जुलाई –धार्मिक आस्था से जुड़े मामलों…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *