बेमेतरा पुलिस द्वारा जब्त वाहनों की नीलामी 9 जुलाई को


नीलामी स्थल: थाना सिटी कोतवाली परिसर, सुबह 11 बजे से शुरू

बेमेतरा, 27 जून 2025 | janchoupal36.com

बेमेतरा जिले के विभिन्न थाना एवं चौकी क्षेत्रों में आबकारी सहित अन्य मामलों में जब्त किए गए कुल 12 वाहनों की सार्वजनिक नीलामी आगामी 9 जुलाई 2025 को आयोजित की जाएगी। यह नीलामी प्रातः 11:00 बजे से पुलिस थाना सिटी कोतवाली, बेमेतरा परिसर में संपन्न होगी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय, बेमेतरा से प्राप्त जानकारी के अनुसार, नीलामी में भाग लेने के इच्छुक बोलीदाता उसी दिन सुबह 4:00 बजे से वाहनों का निरीक्षण कर सकेंगे। नीलामी में भागीदारी के लिए प्रतिभागियों को ₹2000 का पंजीयन शुल्क और ₹5000 की धरोहर राशि (नकद) जमा करना अनिवार्य होगा।

नीलामी प्रक्रिया में केवल वही व्यक्ति भाग ले सकेंगे जो 7 जुलाई 2025 तक कार्यालयीन समय में पंजीकरण करवा लेंगे। इच्छुक प्रतिभागी थाना सिटी कोतवाली में उपस्थित होकर पंजीकरण कर सकते हैं।

नीलामी से संबंधित अधिक जानकारी के लिए थाना सिटी कोतवाली, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, अथवा संबंधित थानों/चौकियों के सूचना पटल पर लगाए गए चस्पा नोटिसों से भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

— संवाददाता, जन चौपाल 36


  • Related Posts

    हत्या के आरोपी को बेरला पुलिस ने किया गिरफ्तार, लोहे के टंगिया से सिर पर किया वार

    Janchoupal36 बेमेतरा, 12 जुलाई 2025:थाना बेरला क्षेत्र के बारगांव में एक व्यक्ति की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।…

    पति की हत्या करने वाली पत्नी गिरफ्तार–बेरला पुलिस ने अंधे कत्ल की सुलझाई गुत्थी

    🗓️ बेमेतरा, 10 जुलाई 2025जिला बेमेतरा के बेरला थाना क्षेत्र में हुए एक अंधे कत्ल की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। हत्या के इस सनसनीखेज मामले में चौंकाने…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *