🗓️ बेमेतरा, 10 जुलाई 2025
जिला बेमेतरा के बेरला थाना क्षेत्र में हुए एक अंधे कत्ल की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। हत्या के इस सनसनीखेज मामले में चौंकाने वाला मोड़ तब आया, जब जांच के बाद मृतक की पत्नी ही कातिल निकली। पुलिस ने महिला आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
क्या है मामला?
ग्राम लेंजवारा बुचीडीह (पारधी पारा) में रहने वाले अभिषेक सिंह उर्फ बिहारी की पत्नी रीना उर्फ जंगो पारधी के साथ बीते 6-7 वर्षों से पति-पत्नी के रूप में रह रही थी।
दिनांक 07 जुलाई 2025 की रात करीब 1:30 बजे रीना अपने मायके पहुंची और बताया कि अभिषेक के कान के पीछे और गर्दन पर धारदार हथियार से गंभीर वार हुआ है और खून बह रहा है। इस पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।
थाना बेरला में प्रथम सूचना रिपोर्ट अज्ञात हमलावर के खिलाफ दर्ज की गई और धारा 103(1) बीएनएस के तहत मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू की गई।
वरिष्ठ अधिकारियों की मॉनिटरिंग में जांच तेज
घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.), अति. पुलिस अधीक्षक ज्योति सिंह, और एसडीओपी बेरला विनय कुमार के निर्देशन में थाना प्रभारी कृष्णकांत सिंह और पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया।
डॉग स्क्वाड और फॉरेंसिक टीम की मदद भी ली गई ताकि घटना स्थल से हर संभावित सुराग जुटाया जा सके।
जांच में उलझा मामला, शक की सुई पत्नी पर गई
पुलिस टीम ने लगातार पूछताछ, वैज्ञानिक तरीके और पारंपरिक विधियों से जांच जारी रखी। परिजनों और ग्रामीणों से बातचीत के दौरान कई संदेहास्पद बातें सामने आईं, जिससे पुलिस का शक रीना पर गया। जब कड़ाई से पूछताछ की गई, तो आखिरकार सच्चाई सामने आ गई।
गुस्से में उठाया खौफनाक कदम
रीना ने स्वीकार किया कि 06-07 जुलाई की रात अभिषेक नशे की हालत में घर आया और दरवाजा न खोलने पर खिड़की से भीतर घुसकर गालियाँ देते हुए उसके साथ मारपीट की। खुद को घायल पाकर और पति द्वारा घर की आर्थिक मदद न करने के कारण गुस्से में आकर उसने सब्जी काटने के हसिये से अभिषेक के गले पर वार कर उसकी हत्या कर दी।
आरोपिया की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त हथियार, मृतक का लॉकेट, चांदी की चेन और अन्य सबूत जब्त किए गए।
गिरफ्तारी और कोर्ट में पेशी
पुलिस ने आरोपी महिला रीना उर्फ जंगो पारधी (30 वर्ष) को गिरफ्तार कर आज दिनांक 10 जुलाई को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।
जांच में इनका योगदान रहा अहम:
इस केस की सफल विवेचना में थाना बेरला प्रभारी निरीक्षक कृष्णकांत सिंह, प्रधान आरक्षक नोहर यादव, दीनानाथ यादव, महिला प्रधान आरक्षक पूनम सिंह, महिला आरक्षक मालती साहू, आरक्षक रामेश्वर पटेल, सुरेन्द्र जांगड़े, धनसाय मिरे सहित अन्य स्टाफ की अहम भूमिका रही।
✍️ समाचार संकलन – JanChoupal36
📌 स्रोत: बेमेतरा पुलिस प्रेस विज्ञप्ति


