खड़ी मेटाडोर से टकराए बाइक सवार


भिलाई। भिलाई में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। जहां एक सड़क हादसे में 2 की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार हादसा भिलाई पावर हाउस स्टेशन के सामने हुआ, जब एक खड़ी मेटाडोर से बाइक टकरा गई।
बताया गया कि, सड़क किनारे खड़ी मेटाडोर से बाइक सवार टकरा गए। जिससे की इस हादसे में दो बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य को गंभीर चोटें आईं। साथ ही, सामने से आ रहे एक बुजुर्ग भी इस हादसे में घायल हो गए। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और मृतकों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस ने बताया कि, हादसा इतनी तेजी से हुआ कि बाइक सवारों को कुछ समझ में नहीं आया। मेटाडोर की टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

  • Related Posts

    अनुशासन और समय पालन से सफलता मिलती है – राज्यपाल डेका

    रायपुर, 13 नवम्बर 2025 राज्यपाल रमेन डेका ने कहा कि जो जीवन में अनुशासित और समय के पाबंद होते हैं, सफलता उनका साथ देती है। वे नवा रायपुर स्थित कलिंगा…

    अगले दिवस की संध्या, जैसलमेर की यात्रा का एक और पड़ाव — गड़सीसर झील।

    सूर्यास्त की अंतिम किरणें आकाश से विदा ले चुकी थीं और रात्रि की नीरवता धीरे-धीरे हर ओर अपना साम्राज्य फैला रही थी।झील की ओर जब विनीता की दृष्टि पड़ी, उसकी…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *