रायपुर, 13 नवम्बर 2025
राज्यपाल रमेन डेका ने कहा कि जो जीवन में अनुशासित और समय के पाबंद होते हैं, सफलता उनका साथ देती है। वे नवा रायपुर स्थित कलिंगा विश्वविद्यालय के पंचम् दीक्षांत समारोह में शामिल हुए। राज्यपाल ने उपाधि और पदक प्राप्त विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि यह अंत नहीं, बल्कि नई यात्रा की शुरुआत है। गिरकर हार न मानें, बल्कि फिर उठकर आगे बढ़ें।
कलिंगा विश्वविद्यालय के इस समारोह में वर्ष 2023, 2024 और 2025 के छात्रों को उपाधियाँ प्रदान की गईं। राज्यपाल ने 150 पीएच.डी., 1500 स्नातकोत्तर और 2500 स्नातक छात्रों को डिग्रियाँ दीं। उन्होंने विश्वविद्यालय परिसर में ‘मां के नाम एक पेड़’ अभियान के तहत पौधा भी लगाया और कहा कि विद्यार्थियों को संघर्ष के साथ योजनाबद्ध तरीके से अपना भविष्य तय करना चाहिए।
राज्यपाल श्री डेका ने शिक्षकों से आह्वान किया कि वे केवल शिक्षक नहीं, बल्कि सच्चे गुरू बनें। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में शिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण है, इसलिए विद्यार्थियों के साथ सतत संवाद बनाए रखें। उन्होंने कहा कि मानव, पशु और प्रकृति के बीच संतुलन कायम रखना आवश्यक है। सतत विकास के लिए हर व्यक्ति एक पेड़ माता के नाम लगाने की परंपरा विकसित करे।
उच्च शिक्षा मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका सबसे अहम है। विद्यार्थियों को अपनी रचनात्मकता बढ़ाकर नवाचार की दिशा में काम करना चाहिए। राज्य सरकार युवाओं के विकास के लिए नीतिगत कदम उठा रही है, जिसके परिणामस्वरूप उन्हें नए अवसर मिल रहे हैं।


