शक्कर कारखाने में श्रमिकों का हल्ला बोल — टूल डाउन आंदोलन की अनुभागीय अधिकारी को दी सूचना


पंडरिया शक्कर कारखाने के श्रमिकों ने बेमियादी टूल डाउन आंदोलन शुरू किया 320 श्रमिकों ने काम छोड़ा, आंदोलन की चिट्ठी प्रशासन को_मांगें अनसुनी, श्रमिक बिफरे शक्कर कारखाने में अनिश्चितकालीन टूल डाउन शुरू।

पंडरिया, 12 जुलाई 2025लोह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना मर्यादित, पंडरिया में कार्यरत श्रमिकों ने आज से अनिश्चितकालीन टूल डाउन आंदोलन शुरू कर दिया है। यह आंदोलन भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले किया जा रहा है।
संघ द्वारा 07 मई 2025 एवं 09 जुलाई 2025 को दो बार कारखाना प्रबंधन को श्रमिकों की मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया था। बावजूद इसके, मांगों पर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया। पत्र में बताया गया है कि प्रबंधन द्वारा श्रमिकों की समस्याओं को गंभीरता से नहीं लिया गया, जिससे नाराज होकर मजदूर संघ के 320 श्रमिकों के साथ आज से टुल डाउन आंदोलन शुरू किया गया।

संघ के पदाधिकारियों ने अनुविभागीय अधिकारी, पंडरिया को पत्र सौंपकर टूल डाउन आंदोलन की सूचना दी है और कहा है कि जब तक मांगें पूरी नहीं होतीं, आंदोलन जारी रहेगा। यह आंदोलन श्रमिक हित में किया जा रहा है और संयमित रूप से संचालित किया जाएगा।
इस आंदोलन के कारण शक्कर कारखाने के नियमित कार्यों पर प्रभाव पड़ने की पूरी संभावना है। वहीं, प्रशासन और प्रबंधन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

  • Related Posts

    अगले दिवस की संध्या, जैसलमेर की यात्रा का एक और पड़ाव — गड़सीसर झील।

    सूर्यास्त की अंतिम किरणें आकाश से विदा ले चुकी थीं और रात्रि की नीरवता धीरे-धीरे हर ओर अपना साम्राज्य फैला रही थी।झील की ओर जब विनीता की दृष्टि पड़ी, उसकी…

    महादेव के 12 ज्योतिर्लिंगों का अद्भुत संगम: बिलासपुर में बना भव्य मंदिर, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

    मानसून धीमा पड़ा, बिलासपुर में उमस और गर्मी ने बढ़ाई चिंता नमी से बढ़ा कीड़े-मकोड़ों का खतरा, किसानों को दी गई सतर्कता की सलाह Spread the loveबिलासपुर। लंबे…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *