गुरुग्राम : टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की पिता ने गोली मारकर की हत्या, एकेडमी बंद करने को लेकर हुआ था विवाद


गुरुग्राम (हरियाणा)। गुरुवार दोपहर गुरुग्राम के सेक्टर-57 थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई, जहां 25 वर्षीय नेशनल और इंटरनेशनल लेवल की टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की उसके ही पिता ने गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के वक्त घर में केवल बाप-बेटी मौजूद थे।

सेक्टर-57 थाना प्रभारी विनोद कुमार के अनुसार, आरोपी पिता दीपक यादव पेशे से बिल्डर हैं और फ्लैट बनाकर किराए पर देने का काम करते हैं। उन्होंने पुलिस पूछताछ में बताया कि उनकी बेटी राधिका एक होनहार खिलाड़ी थी, जिसने कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारत का नाम रोशन किया था। वह टेनिस एकेडमी भी चलाती थी, जिससे उसकी अच्छी खासी आमदनी हो रही थी।

पुलिस जांच में सामने आया है कि दीपक पर समाज के कुछ लोगों द्वारा यह ताना मारा जाता था कि वह बेटी की कमाई पर आश्रित है। इसी बात को लेकर गुरुवार को दीपक ने राधिका से उसकी टेनिस एकेडमी बंद करने को कहा। जब राधिका ने इनकार किया, तो दोनों के बीच कहासुनी हो गई। उसी दौरान गुस्से में आकर दीपक ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से राधिका को तीन गोलियां मार दीं। यह घटना उस वक्त हुई जब राधिका किचन में खाना बना रही थी।

फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग घर पहुंचे, जहां उन्होंने राधिका को खून से लथपथ हालत में किचन में पड़ा पाया और दीपक पास में बैठा था। तुरंत ही राधिका को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया। मौके से हत्या में इस्तेमाल की गई रिवॉल्वर भी बरामद कर ली गई है। पुलिस ने राधिका के चाचा की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।

  • Related Posts

    अगले दिवस की संध्या, जैसलमेर की यात्रा का एक और पड़ाव — गड़सीसर झील।

    सूर्यास्त की अंतिम किरणें आकाश से विदा ले चुकी थीं और रात्रि की नीरवता धीरे-धीरे हर ओर अपना साम्राज्य फैला रही थी।झील की ओर जब विनीता की दृष्टि पड़ी, उसकी…

    महादेव के 12 ज्योतिर्लिंगों का अद्भुत संगम: बिलासपुर में बना भव्य मंदिर, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

    मानसून धीमा पड़ा, बिलासपुर में उमस और गर्मी ने बढ़ाई चिंता नमी से बढ़ा कीड़े-मकोड़ों का खतरा, किसानों को दी गई सतर्कता की सलाह Spread the loveबिलासपुर। लंबे…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *