
गुरुग्राम (हरियाणा)। गुरुवार दोपहर गुरुग्राम के सेक्टर-57 थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई, जहां 25 वर्षीय नेशनल और इंटरनेशनल लेवल की टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की उसके ही पिता ने गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के वक्त घर में केवल बाप-बेटी मौजूद थे।
सेक्टर-57 थाना प्रभारी विनोद कुमार के अनुसार, आरोपी पिता दीपक यादव पेशे से बिल्डर हैं और फ्लैट बनाकर किराए पर देने का काम करते हैं। उन्होंने पुलिस पूछताछ में बताया कि उनकी बेटी राधिका एक होनहार खिलाड़ी थी, जिसने कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारत का नाम रोशन किया था। वह टेनिस एकेडमी भी चलाती थी, जिससे उसकी अच्छी खासी आमदनी हो रही थी।
पुलिस जांच में सामने आया है कि दीपक पर समाज के कुछ लोगों द्वारा यह ताना मारा जाता था कि वह बेटी की कमाई पर आश्रित है। इसी बात को लेकर गुरुवार को दीपक ने राधिका से उसकी टेनिस एकेडमी बंद करने को कहा। जब राधिका ने इनकार किया, तो दोनों के बीच कहासुनी हो गई। उसी दौरान गुस्से में आकर दीपक ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से राधिका को तीन गोलियां मार दीं। यह घटना उस वक्त हुई जब राधिका किचन में खाना बना रही थी।
फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग घर पहुंचे, जहां उन्होंने राधिका को खून से लथपथ हालत में किचन में पड़ा पाया और दीपक पास में बैठा था। तुरंत ही राधिका को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया। मौके से हत्या में इस्तेमाल की गई रिवॉल्वर भी बरामद कर ली गई है। पुलिस ने राधिका के चाचा की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।