बिलासपुर : सिम्स अस्पताल में सफल सर्जरी, महिला के पेट से निकाला गया 10.660 किलो वजनी ट्यूमर


बिलासपुर स्थित सिम्स अस्पताल में डॉक्टरों की टीम ने एक दुर्लभ और जटिल सर्जरी को अंजाम देते हुए एक महिला के पेट से 10.660 किलोग्राम वजनी ट्यूमर को सफलतापूर्वक बाहर निकाला। यह अब तक का अस्पताल में सबसे भारी ट्यूमर का ऑपरेशन माना जा रहा है।

कबीरधाम जिले की रहने वाली 65 वर्षीय लक्ष्मी चौहान पिछले दो वर्षों से पेट में सूजन, उल्टियां, भोजन में परेशानी और शारीरिक कमजोरी जैसी समस्याओं से जूझ रही थीं। हाल के दिनों में उनकी हालत और बिगड़ने लगी, जिसके बाद परिजनों ने उन्हें सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया।
अस्पताल के प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग में लक्ष्मी चौहान का परीक्षण किया गया, जिसमें पेट में विशाल ट्यूमर की पुष्टि हुई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टरों की एक विशेष टीम गठित की गई और परिजनों की सहमति के बाद ऑपरेशन का निर्णय लिया गया।

लंबी और चुनौतीपूर्ण सर्जरी के बाद डॉक्टरों ने महिला के पेट से 10.660 किलो का ट्यूमर निकाला। ऑपरेशन पूरी तरह सफल रहा और अब मरीज की हालत स्थिर और पहले से बेहतर है।
सर्जरी को लेकर डॉक्टरों की प्रतिक्रिया
अस्पताल प्रबंधन के अनुसार, यह सिम्स में अब तक की सबसे भारी ट्यूमर सर्जरी है। चिकित्सकों का कहना है कि समय रहते इलाज नहीं होने पर यह स्थिति जानलेवा भी हो सकती थी।
इस सफलता ने न सिर्फ चिकित्सा संस्थान की उपलब्धियों में एक और कीर्तिमान जोड़ा है, बल्कि राज्य के सरकारी अस्पतालों पर लोगों का भरोसा भी और मजबूत किया है।

  • Related Posts

    कांकेर में नक्सलियों की कायराना हरकत: पुलिस मुखबिरी के शक में दो युवकों की हत्या, क्षेत्र में दहशत

    छत्तीसगढ़ में आईपीएस अधिकारियों का तबादला, 7 जिलों के एसपी बदले गए Spread the love रायपुर। राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है।…

    सावन के पहले सोमवार पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, पाली शिव मंदिर में शिवभक्तों ने किया जलाभिषेक

    पाली जनपद के ऐतिहासिक शिव मंदिर में हजारों श्रद्धालुओं ने अर्पित किया आस्था का जल, गूंजा हर हर महादेव सावन का पहला सोमवार बना आस्था का पर्वपाली जनपद के प्रसिद्ध…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *