जम्मू-कश्मीर – कठिन मौसम परिस्थितियों और सुरक्षा की चुनौतियों के बावजूद इस वर्ष अमरनाथ यात्रा में श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बनता है। यात्रा के पहले दो दिनों में 26,000 से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा बर्फानी के पवित्र गुफा में दर्शन किए।
तीसरे दिन भी हजारों श्रद्धालु अमरनाथ गुफा की ओर प्रस्थान कर चुके हैं। प्रशासन और सुरक्षाबलों की सतर्कता के बीच श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है। यात्रा मार्ग पर मेडिकल टीम, राहत शिविर, खाने-पीने की व्यवस्थाएं तथा आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं।
आधिकारिक आंकड़ों की ओर नज़र डालें तो अभी तक औपचारिक रूप से पहले दो दिनों में यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 26863 है। पहले दिन 3 जुलाई को 12348 और दूसरे दिन 4 जुलाई को 14515 है।
श्रद्धालुओं ने कहा कि यह केवल एक धार्मिक यात्रा नहीं, बल्कि आस्था और संकल्प का प्रतीक है। कठिन रास्तों और मौसम की परवाह किए बिना बाबा बर्फानी के दर्शन की लालसा लोगों को आगे बढ़ने की प्रेरणा दे रही है।
बर्फीली गुफा में प्राकृतिक रूप से बनने वाला शिवलिंग इस यात्रा का मुख्य केंद्र है, और प्रतिवर्ष लाखों लोग देशभर से यहां आकर अपने आराध्य के दर्शन करते हैं। इस वर्ष भी यह पवित्र यात्रा 62 दिनों तक चलेगी और 19 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन इसका समापन होगा।


