रायगढ़: ट्रक चालक ने की अंग्रेजी शराब और बीयर की हेराफेरी, पुलिस ने दर्ज किया अपराध


रायगढ़, छत्तीसगढ़ | रायगढ़ जिले में शराब हेराफेरी से जुड़ा एक नया मामला सामने आया है। अंग्रेजी शराब और बीयर की हेराफेरी की यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है, जिसे एक ट्रक चालक द्वारा अंजाम दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिलासपुर के यदुनंदन नगर घुरू रोड, तिफरा निवासी जयकरन सिंह (37), जो एक अशोक लीलैंड ट्रक के मालिक हैं, ने 27 जून को कोतवाली थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने बताया उसकी वाहन को मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिला के ग्राम कोटमी का रहने वाला रामनाथ यादव चलाता है। 9 जून की रात को रामनाथ यादव को सिरगिट्टी अंग्रेजी शराब डिपो से 15 लाख 12 हजार 689 रुपए का अंग्रेजी शराब व बीयर को लोड कर रायगढ़ के केवड़बाड़ी स्थित शराब दुकान के लिए रवाना किया गया था।10 जून की शाम को रामनाथ रायगढ़ पहुंचा और केवड़ाबाड़ी स्थित शराब दुकान के पास वाहन खड़ी कर कहीं भाग गया।
जब इस बात की भनक संबंधित अधिकारियों को लगी, तो मामले की सूचना ट्रक मालिक को दी गई ट्रक मालिक द्वारा इसकी सूचना तुरंत कोतवाली पुलिस को दी गई।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए ट्रक की तलाशी ली और मामले में शराब और बीयर की मात्रा में गड़बड़ी पाए जाने पर अपराध दर्ज कर लिया है।आबकारी निरीक्षक ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया लगभग 1 लाख 3 हजार 950 रु शराब के ब्रांड और बीयर कम पाई गई है।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है, और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि
कैसे बीच रास्ते में चालक ने माल में हेराफेरी कर दी।
चालक के साथ और कौन-कौन लोग शामिल थे।
शराब की तस्करी और हेराफेरी के ऐसे मामलों पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है, ताकि अवैध कारोबार पर लगाम लगाई जा सके।

  • Related Posts

    Chhath Puja 2025: संध्या सूर्य को अर्ध देते समय इस कथा को सुनने से छठी मैया होती है प्रसन्न, देती है दोगुना आशीर्वाद

    Chhath Puja 2025: संध्या सूर्य को अर्ध देते समय इस कथा को सुनने से छठी मैया होती है प्रसन्न, देती है दोगुना आशीर्वाद | chhhath puj 2025: nahaay-khaay ke din…

    छत्तीसगढ़ सरकार की नई पहल — “युवा रत्न सम्मान योजना” से चमकेगा युवाओं का भविष्य

    राज्य के नवाचार, सेवा और प्रतिभा को मिलेगा बड़ा मंच 📍 बेमेतरा, 13 जुलाई 2025 | जनचौपाल_36 विशेष रिपोर्ट छत्तीसगढ़ शासन के खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने प्रदेश के…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *