पंडरिया में मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष के स्वागत की तैयारियाँ शुरू, 6 जुलाई को होगा विशेष दौरा


पंडरिया/कबीरधाम:_जन_चौपाल36

📢 छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के आगामी 6 जुलाई रविवार को पंडरिया विधानसभा क्षेत्र में प्रथम आगमन को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है। इस अवसर को भव्य और सफल बनाने के उद्देश्य से भाजपा मंडल कुण्डा की एक अहम बैठक आयोजित की गई।
बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष श्री बालमुकुंद चंद्रवंशी ने की तथा संचालन प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सीताराम साहू की उपस्थिति में हुआ। बैठक में मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष के कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई और स्थानीय स्तर पर जिम्मेदारियाँ सौंपी गईं।
🚃🚃🚃🚃🚃5 निशुल्क सेवा बसों का होगा शुभारंभ
विधायक भावना बोहरा द्वारा छात्राओं के लिए संचालित की जा रही 5 निशुल्क सेवा बसों का शुभारंभ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह सुबह 11:00 बजे, पीएम स्वामी आत्मानंद शासकीय विद्यालय परिसर, पंडरिया से हरी झंडी दिखाकर करेंगे।
🧕महिलाओं को मिलेगा ‘महतारी अलंकरण’ सम्मान
इस मौके पर क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को ‘महतारी अलंकरण सम्मान’ से सम्मानित किया जाएगा। साथ ही, पंडरिया विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण कर नागरिकों को विकास की नई सौगात दी जाएगी।
👏कई वरिष्ठ नेता रहेंगे उपस्थित
इस कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, क्षेत्रीय सांसद संतोष पांडेय, विधायक भावना बोहरा सहित अनेक वरिष्ठ भाजपा नेता व जनप्रतिनिधि शामिल होंगे।
बैठक में प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष राजेन्द्र चंद्रवंशी, जिला मंत्री ओम यदु, सुरेश दुबे, रामाधार शर्मा, रामकुमार चंद्राकर, डी.के. मिश्रा, महेंद्र धृतलहरे, हरेकृष्ण शुक्ला, मनहरण साहू, सुमन गुप्ता, अमन खनूजा, ध्वजाराम चंद्राकर, अनुराग तिवारी, श्रवण साहू, पिल्लू साहू, शशांक शर्मा, दिलीप चंद्रवंशी समेत बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

  • Related Posts

    “कुलधरा : इतिहास के मौन पृष्ठों की ओर”वापसी अतीत की ओर – भाग 5

    (गतांक से आगे)अगले दिन की सुबह जैसलमेर के आकाश में सुनहरी रेखाएँ उभर रही थीं, और रेत अपनी आदत के अनुसार एक नई कहानी लिखने को तैयार लग रही थी।अनिमेष…

    महिला वकील ने क्लाइंट को पीटा, फैमिली कोर्ट परिसर में मारपीट का वीडियो वायरल

    बिलासपुर। फैमिली कोर्ट में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक महिला वकील और उसकी क्लाइंट के बीच विवाद मारपीट में बदल गया। घटना 10 जुलाई की है, जिसका वीडियो…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *