सरकारी दफ्तरों में तबादलों की हलचल, छत्तीसगढ़ में लिस्ट जल्द


ट्रांसफर पॉलिसी के तहत 14 से 30 जून तक मंगाए गए थे आवेदन, हजारों कर्मियों ने की थी अर्जी

रायपुर, 3 जुलाई 2025 | छत्तीसगढ़ में लंबे समय से प्रतीक्षित कर्मचारियों के तबादलों को लेकर अब स्पष्ट संकेत मिल रहे हैं। राज्य सरकार ने विभिन्न विभागों के कर्मचारियों के ट्रांसफर की प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली है और अब कभी भी विभागवार ट्रांसफर लिस्ट जारी की जा सकती है। इस खबर ने शासकीय सेवा में कार्यरत कर्मचारियों के बीच उत्सुकता और हलचल बढ़ा दी है।
राज्य शासन ने 14 जून से 30 जून 2025 के बीच तबादले के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे, जिसमें हजारों की संख्या में कर्मचारियों ने ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यमों से आवेदन किया। अब इन आवेदनों की विभागीय स्तर पर समीक्षा पूरी हो चुकी है और अंतिम मंजूरी के बाद सूची सार्वजनिक की जाएगी।
इन विभागों की सूची पहले आ सकती है
सूत्रों के अनुसार, शिक्षा, स्वास्थ्य, राजस्व, पुलिस, पंचायत, लोक निर्माण (PWD) समेत कई बड़े विभागों की तबादला सूचियां प्राथमिकता में हैं। इन विभागों में स्थानांतरण को लेकर सबसे अधिक आवेदन आए हैं, इसलिए इनके नाम पहले जारी होने की संभावना जताई जा रही है।
कर्मचारियों को तबादला नीति के अनुरूप राहत की उम्मीद
राज्य सरकार की तबादला नीति के अनुसार, पारदर्शिता और वरिष्ठता के आधार पर तबादले किए जा रहे हैं। विशेष ध्यान उन कर्मचारियों को दिया गया है, जो लंबे समय से एक ही स्थान पर कार्यरत हैं या पारिवारिक, स्वास्थ्य अथवा सेवा शर्तों के आधार पर स्थानांतरण की मांग कर रहे थे।
सरकारी आदेश कभी भी हो सकता है जारी
राज्य सचिवालय के विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार, अब विभागीय अनुमोदन की अंतिम प्रक्रिया चल रही है और 4 जुलाई से 10 जुलाई के बीच में विभिन्न विभागों की ट्रांसफर लिस्ट जारी की जा सकती है। सभी कलेक्टरों और विभागाध्यक्षों को इसके लिए तैयार रहने के निर्देश दिए जा चुके हैं।
क्या कहते हैं कर्मचारी संगठन?
कई कर्मचारी संगठनों ने राज्य सरकार से अनुरोध किया है कि तबादला प्रक्रिया में पारदर्शिता और न्याय का पूरा ध्यान रखा जाए। साथ ही, ऐसे कर्मचारियों की प्राथमिकता तय की जाए, जिनके स्थानांतरण लंबे समय से लंबित हैं या जिनकी पारिवारिक परिस्थितियाँ विशेष ध्यान की मांग करती हैं।
📌 जन चौपाल 36 आपके लिए लाता है विश्वसनीय और त्वरित अपडेट।
✍️ रिपोर्ट: दीपक पाण्डेय
📍स्थान: रायपुर, छत्तीसगढ़
📞 संपर्क: 9826157101 | 🌐 www.janchoupal36.com

  • Related Posts

    हत्या के आरोपी को बेरला पुलिस ने किया गिरफ्तार, लोहे के टंगिया से सिर पर किया वार

    Janchoupal36 बेमेतरा, 12 जुलाई 2025:थाना बेरला क्षेत्र के बारगांव में एक व्यक्ति की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।…

    पति की हत्या करने वाली पत्नी गिरफ्तार–बेरला पुलिस ने अंधे कत्ल की सुलझाई गुत्थी

    🗓️ बेमेतरा, 10 जुलाई 2025जिला बेमेतरा के बेरला थाना क्षेत्र में हुए एक अंधे कत्ल की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। हत्या के इस सनसनीखेज मामले में चौंकाने…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *