👉3 जुलाई 2025, छतरपुर (मध्य प्रदेश):
बागेश्वर धाम, गढ़ा गांव (Civil Line थाना क्षेत्र के तहत) में गुरुवार सुबह करीब 7 बजे एक बड़ा हादसा घटा। बाबा धीरेन्द्र शास्त्री के जन्मदिन (4 जुलाई) उत्सव के मौके पर सुबह की आरती समाप्त होते ही हवाओं और बारिश के चलते लगाये गए टेंट (पंडाल) में पानी भर गया। अचानक दबाव के कारण टेंट का एक भारी लोहे का एंगल टूट गया और गिरकर कई लोगों को कुचल दिया।
🔹दम तोड़ा:
मृतक की पहचान लाला श्यामलाल कौशल, आयु लगभग 60 वर्ष, निवासी सिकंदरपुर, बस्ती (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई, जो दर्शन तथा जन्मोत्सव में सम्मिलित होने के लिए आए थे। घटनास्थल पर ही सिर पर चोट लगने से उनकी मृत्यु हो गई ।
🔹घायलों की जानकारी:
करीब 8 श्रद्धालु घायल हुए, जिनमें से चार को गंभीर चोटें आईं। मृतक के परिवार में मौजूद छह लोग (पत्नी सौम्या, दो बेटियाँ – पारुल और उन्नति, ससुर राजेश, पड़ोसी आर्यन एवं कमला) भी घायल हुए हैं ।
🔹पुलिस एवं प्रशासन की प्रतिक्रिया:
बामीठा थाना प्रभारी आशुतोष श्रुतिया ने बताया कि पंडाल में तेज हवा और बारिश का पानी जमा होने के कारण वह बॉक्स टेंशन नहीं सह पाया और ढह गया। क्षणिक भगदड़ मची, कई श्रद्धालु दबे, जिन्हें सजग जनता और मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत बाहर निकाला ।
🔹मृतक का परिवार क्या कहता है:
राजेश (पुत्रवधू का पति) ने बताया कि वे परिवार सहित कल रात से ही दर्शन हेतु वहां रुके थे। जैसे ही बारिश शुरू हुई, वे पंडाल के नीचे चले गए, लेकिन अचानक ढहने से बड़े बाबा की जान चली गई और चार अन्य गंभीर घायल हो गए ।
🔹मेडिकल और कानूनी कार्रवाई:
घायलों को तुरंत जिला अस्पताल छतरपुर में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। मृतक शव का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल की मोर्चरी में करवाया गया। घटना की गहन जांच हेतु थाना प्रभारी ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है और यह देखा जा रहा है कि कहीं सुरक्षा व्यवस्थाओं में लापरवाही तो नहीं हुई ।
समय 3 जुलाई 2025, सुबह ~7:00 बजे
स्थान बागेश्वर धाम, गढ़ा गांव, छतरपुर
मृतक लाला श्यामलाल कौशल, सिकंदरपुर, बस्ती (UP)
घायलों की संख्या 8 (4 गंभीर, 4 मामूली)
कारण बारिश और तेज हवा से पानी भरने के कारण पंडाल ढह गया
प्रतिक्रिया पुलिस जांच, पोस्टमार्टम पूरा, अस्पताल में इलाज जारी


