राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर लीनेस क्लब ‘प्रेरणा मेन’ ने जताया आभार



जिला अस्पताल बेमेतरा के समस्त डॉक्टर्स का सम्मान, स्मृति चिन्ह और पौधा भेंट कर दी शुभकामनाएं

बेमेतरा, 1 जुलाई:
राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे के अवसर पर लीनेस क्लब बेमेतरा “प्रेरणा मेन” द्वारा जिला चिकित्सालय बेमेतरा में पदस्थ समस्त डॉक्टर्स का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर डॉक्टरों को स्मृति चिन्ह और एक-एक पौधा भेंट कर उनके सेवा भाव को नमन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब की अध्यक्ष लीनेस शशि तिवारी ने की। उन्होंने कहा कि डॉक्टर केवल एक पेशेवर नहीं, बल्कि मानवता के सच्चे सेवक होते हैं, जो अपने कर्तव्य के प्रति पूर्ण समर्पण और करुणा के साथ कार्य करते हैं। वे रोगी के अंतिम क्षण तक उसके जीवन को बचाने का प्रयास करते हैं।

इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. लोकेश साहू को विशेष रूप से स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में डॉ. बुद्धेश्वर वर्मा, डॉ. एस.पी. कोसरिया, डॉ. साहू (एनेस्थीसिया), डॉ. के.डी. साहू (मेडिसिन), डॉ. विभा वर्मन, डॉ. स्वाति यदु, डॉ. खुशबू देवांगन सहित जिला अस्पताल के सभी डॉक्टर्स की गरिमामयी उपस्थिति रही।

क्लब की अन्य सदस्यों में लीनेस वर्षा गौतम, लीनेस ललिता साहू, लीनेस आरती साहू, लीनेस नेहा वर्मा एवं लीनेस पिंकी नेमा भी उपस्थित रहीं। इस भावपूर्ण आयोजन में मेट्रन, नर्सिंग ऑफिसर और समस्त चिकित्सकीय स्टाफ ने भी सहभागिता दी।


  • Related Posts

    टीसी के लिए कॉलेज पहुंची छात्रा को महिला प्रिंसिपल ने जड़ा थप्पड़, वीडियो वायरल

    प्रकाशन तिथि:12 जुलाई 2025: Deepak Pandeyबिलासपुर (छत्तीसगढ़):छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक छात्रा और महिला प्रिंसिपल के बीच विवाद का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। टीसी (स्थानांतरण प्रमाण पत्र)…

    भाजपा के मैनपाट प्रशिक्षण शिविर का दूसरा दिन रहा प्रभावशाली, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिए लोकव्यवहार और वक्तृत्व कौशल के टिप्स

    Janchoupal36.com मैनपाट/, छत्तीसगढ़ :_भाजपा के मैनपाट स्थित तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का दूसरा दिन पार्टी कार्यकर्ताओं, विधायकों और सांसदों के लिए अत्यंत ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक रहा। इस अवसर पर राष्ट्रीय…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *