सरकार के द्वारा कोई अतिरिक्त समय बढ़ाने की कोई सूचना जारी नहीं होने के साथ ही फर्जी राशन कार्ड पर लगेगी रोक
रायपुर, 2 जुलाई 2025 | जनचौपाल36 विशेष
छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) के तहत बड़ा कदम उठाया है। सरकार के निर्देश पर लगभग 34.95 लाख राशनकार्डधारकों के कार्ड 1 जुलाई से ब्लॉक कर दिए गए हैं, क्योंकि उन्होंने निर्धारित समय-सीमा के भीतर अपनी ई‑KYC प्रक्रिया पूरी नहीं की थी।
यह निर्णय केंद्र सरकार की “एक राष्ट्र, एक राशनकार्ड” योजना के अनुपालन में लिया गया है, जिसमें हर लाभार्थी की पहचान सुनिश्चित करने के लिए बायोमेट्रिक ई‑KYC अनिवार्य की गई थी। सरकार ने इसके लिए 30 जून 2025 तक की समय-सीमा दी थी।
📌 क्या है मामला?
छत्तीसगढ़ में लगभग 2.73 करोड़ लाभार्थियों को सस्ती दरों पर राशन वितरित किया जाता है। इनमें से लगभग 34.95 लाख लाभार्थियों ने 30 जून तक ई‑KYC नहीं कराया, जिसके चलते उनके राशन कार्ड स्वतः ब्लॉक कर दिए गए हैं। अब ये लाभार्थी सरकारी राशन दुकानों से राशन प्राप्त नहीं कर पाएंगे।
📢 खाद्य विभाग ने दी चेतावनी
राज्य खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने पहले ही स्पष्ट किया था कि ई‑KYC अनिवार्य है और समय पर यह प्रक्रिया पूरी नहीं करने वालों को राशन सेवा से वंचित कर दिया जाएगा। विभाग ने ई‑KYC के लिए मोबाइल ऐप्स, राशन दुकानों और कॉमन सर्विस सेंटरों के माध्यम से सुविधा दी थी।
🔁 अब क्या करें?
जिन लोगों के राशन कार्ड ब्लॉक हो चुके हैं, वे जल्द से जल्द नजदीकी राशन दुकान या CSC केंद्र में जाकर ई‑KYC प्रक्रिया पूरी करें। ई‑KYC पूरी होने के बाद कार्ड को दोबारा सक्रिय किया जा सकता है, लेकिन इसकी समय-सीमा और प्रक्रिया पर सरकार की ओर से फिलहाल कोई नया निर्देश नहीं आया है।
👉 आमजन से अपील:
सरकार ने नागरिकों से अपील की है कि वे समय रहते सभी परिवारजनों का ई‑KYC कराएं, ताकि राशन संबंधी किसी भी असुविधा से बचा जा सके।
🖊️ रिपोर्ट: दीपक पाण्डेय
📍 जनचौपाल36 न्यूज़ डेस्क, बेमेतरा
📞 संपर्क: deepakpandey6127@gmail.com


