बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने समाजसेवी ताराचंद माहेश्वरी की अभिनव पहल


शाला प्रवेश उत्सव में सुकन्या खाता खुलवाकर दिया शिक्षोपयोगी उपहार

बेमेतरा, 30 जून / Janchoupal36 विशेष रिपोर्ट
शिक्षा के क्षेत्र में अभिनव सोच के साथ समाजसेवी ताराचंद माहेश्वरी ने एक प्रेरणा दायी पहल करते हुए शासकीय प्राथमिक शाला भोईना भाठा में आयोजित शाला प्रवेश उत्सव को बालिकाओं के लिए उत्सव की तरह बना दिया। उन्होंने 10 से 12 नवप्रवेशी बालिकाओं को सजी-धजी कार में बिठाकर बैंड-बाजे के साथ स्कूल प्रवेश कराया, जो पूरे गांव के लिए आकर्षण का केंद्र बना।
श्री माहेश्वरी ने इस अवसर पर इन बालिकाओं के सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाते खुलवाकर उनके उज्ज्वल भविष्य की नींव रखी। उन्होंने कहा,
“यह पहल बालिकाओं में शिक्षा के प्रति उत्साह जगाने और उनके माता-पिता को छोटी बचत के माध्यम से भविष्य संवारने की दिशा में एक छोटा कदम है।”
इसके साथ ही उन्होंने सभी नवप्रवेशी बालिकाओं को स्कूल बैग भी भेंट किए।
शिक्षा अधिकारियों और समाजसेवियों ने बढ़ाया उत्साह
इस अवसर पर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार खरे ने कहा कि प्रवेश उत्सव जैसे आयोजन बच्चों में भयमुक्त वातावरण का निर्माण करते हैं। उन्होंने शासन की ओर से वितरित निःशुल्क गणवेश और पाठ्यपुस्तकों का भी वितरण किया।
ब्रह्मकुमारी शशि दीदी ने बच्चों को शांत चित्त से लगनपूर्वक पढ़ाई करने की प्रेरणा दी। वहीं, लायंस क्लब द्वारा बच्चों को पारितोषिक प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।
पर्यावरण संरक्षण की भी पहल
कार्यक्रम के अंत में शाला परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।
उपस्थित गणमान्य अतिथिगण:
इस कार्यक्रम में पार्षद नीतू कोठारी, सरपंच स्मृति ज्योति गायकवाड़, शारदा तिवारी, लायंस क्लब अध्यक्ष श्रीमती राघव, प्रफुल्ल शर्मा, डॉ. शिवेंद्र त्रिपाठी, रामानंद त्रिपाठी, नंदलाल शर्मा, घनश्याम अग्रवाल, विनोद राघव, संतोष चांडक, सौरभ तिवारी, शाला की प्रधानपाठिका श्रीमती प्रतिमा देशलहरे, शिक्षिकाएँ कल्पना सोनी, रंजना ठाकुर, शबनम खान, आरती पाण्डेय, ब्रजेश शर्मा, दिग्विजय धृतलहरे सहित बड़ी संख्या में पालक एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।
👉 यह समाचार महिला शिक्षा, सामाजिक दायित्व और बालिकाओं के सशक्तिकरण का एक सशक्त उदाहरण है।

  • Related Posts

    “कुलधरा : इतिहास के मौन पृष्ठों की ओर”वापसी अतीत की ओर – भाग 5

    (गतांक से आगे)अगले दिन की सुबह जैसलमेर के आकाश में सुनहरी रेखाएँ उभर रही थीं, और रेत अपनी आदत के अनुसार एक नई कहानी लिखने को तैयार लग रही थी।अनिमेष…

    महिला वकील ने क्लाइंट को पीटा, फैमिली कोर्ट परिसर में मारपीट का वीडियो वायरल

    बिलासपुर। फैमिली कोर्ट में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक महिला वकील और उसकी क्लाइंट के बीच विवाद मारपीट में बदल गया। घटना 10 जुलाई की है, जिसका वीडियो…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *