8 साल बाद लौटी पत्नी को देख पति ने मनाया जश्न, खुशी में पी शराब… और हो गई मौत


– मुरादाबाद के रामनगर खागूवाला गांव की दिल दहला देने वाली घटना

मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश _मीडिया सूत्र_(janchoupal36.com):
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले से एक दिल को छू लेने वाली मगर बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना सामने आई है, जिसने हर किसी को सोचने पर मजबूर कर दिया है। यहां एक पति की वर्षों पुरानी आरज़ू पूरी तो हुई, लेकिन खुशी में डूबी वह घड़ी उसकी ज़िंदगी की आखिरी घड़ी साबित हुई।
जानकारी के अनुसार, ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र के रामनगर खागूवाला गांव निवासी 28 वर्षीय राजकुमार की पत्नी करीब 8 साल पहले किसी बात से नाराज़ होकर मायके चली गई थी। तब से राजकुमार हर दिन उसकी वापसी का इंतज़ार कर रहा था। गुरुवार की रात उसकी यह प्रतीक्षा समाप्त हुई, जब उसकी पत्नी अचानक ससुराल लौट आई।
पत्नी को देखकर राजकुमार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उसने खुशी में बाजार से शराब मंगवाई और खुद ही जश्न मनाने बैठ गया। लेकिन यही खुशी कुछ ही पलों में मातम में तब्दील हो गई। अत्यधिक मात्रा में शराब के सेवन से राजकुमार की तबीयत बिगड़ने लगी। परिजन उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी मौत का कारण अत्यधिक शराब सेवन ही पाया गया है।
इस संबंध में वरिष्ठ उप निरीक्षक यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि यह वाकई बेहद दुर्भाग्यपूर्ण मामला है। वर्षों से जिस क्षण की प्रतीक्षा थी, वही खुशी उसकी जान ले गई।
यह घटना न केवल एक परिवार के लिए गहरा आघात है, बल्कि समाज के लिए भी यह सोचने की बात है कि कभी-कभी अति-उत्साह और असंयमित खुशी भी जानलेवा साबित हो सकती है।

  • Related Posts

    टीसी के लिए कॉलेज पहुंची छात्रा को महिला प्रिंसिपल ने जड़ा थप्पड़, वीडियो वायरल

    प्रकाशन तिथि:12 जुलाई 2025: Deepak Pandeyबिलासपुर (छत्तीसगढ़):छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक छात्रा और महिला प्रिंसिपल के बीच विवाद का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। टीसी (स्थानांतरण प्रमाण पत्र)…

    भाजपा के मैनपाट प्रशिक्षण शिविर का दूसरा दिन रहा प्रभावशाली, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिए लोकव्यवहार और वक्तृत्व कौशल के टिप्स

    Janchoupal36.com मैनपाट/, छत्तीसगढ़ :_भाजपा के मैनपाट स्थित तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का दूसरा दिन पार्टी कार्यकर्ताओं, विधायकों और सांसदों के लिए अत्यंत ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक रहा। इस अवसर पर राष्ट्रीय…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *