27 जून 25 बेमेतरा janchoupal 36
___________________________________
दुर्ग रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) श्री राम गोपाल गर्ग (भा.पु.से.) ने आज जिला बेमेतरा का वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने रक्षित केंद्र में परेड की सलामी ली और पुलिस बल के अनुशासन, दक्षता और सजगता का निरीक्षण किया।
परेड और उत्कृष्टता का प्रदर्शन
रक्षित केंद्र बेमेतरा में आयोजित परेड में जवानों ने अनुशासन, सजगता और कौशल का प्रभावशाली प्रदर्शन किया। टोलीवार ड्रिलों के माध्यम से पुलिस कर्मियों ने एक सशक्त पुलिसिंग छवि प्रस्तुत की।
परेड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जवानों को नगद पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर परेड कमांड की जिम्मेदारी रक्षित निरीक्षक श्री प्रवीण खलखो ने निभाई, जबकि सहायक उप निरीक्षक उदलराम टंडेकर सेकंड इन कमान रहे।
🗣️आईजीपी ने कहा – “अनुशासन ही पुलिस की बुनियाद”
आईजीपी श्री गर्ग ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि अनुशासन ही किसी भी पुलिस बल की नींव होती है। थानों और चौकियों में आम जनता की शिकायतों पर संवेदनशीलता से कार्रवाई होनी चाहिए, जिससे पुलिस की सकारात्मक छवि बनी रहे।
🔍🔎गहन निरीक्षण और संसाधनों की समीक्षा
आईजीपी महोदय ने शस्त्रागार, स्टोर शाखा, मैगजीन भवन, नारकोटिक मालखाना, बीडीएस टीम, डॉग स्क्वॉड सहित तमाम संसाधनों का निरीक्षण किया। उन्होंने डॉग स्क्वॉड की देखरेख एवं ट्रेनिंग पर विशेष ध्यान देने के निर्देश भी दिए।
वाहनों की स्थिति, रख-रखाव और टूल किट की जांच कर वाहन शाखा को सुधार हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
🎤पुलिस सम्मेलन: संवाद और समाधान
पुलिस सम्मेलन के दौरान आईजीपी श्री गर्ग ने पुलिस अधिकारियों और जवानों से सीधा संवाद कर उनकी व्यक्तिगत व विभागीय समस्याएं सुनीं और उनके यथोचित निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मियों का मनोबल और कार्यक्षमता तभी बनी रह सकती है, जब उनकी समस्याओं को प्राथमिकता दी जाए।
नशा मुक्ति शपथ🍻❌👍 और सामाजिक जागरूकता पर बल
आईजीपी महोदय ने सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को “नशा मुक्त जीवन” की शपथ दिलाने और “जिंदगी को हाँ, नशे को ना” का संदेश समाज में फैलाने को कहा।
उन्होंने स्कूल, कॉलेज और ग्रामीण अंचलों में नशा विरोधी जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए।
👌साइबर प्रहरी अभियान एवं डिजिटल पुलिसिंग की ओर अग्रसरता
उन्होंने त्रिनयन ऐप, सशक्त ऐप और साइबर प्रहरी अभियान की महत्ता बताते हुए स्मार्ट पुलिसिंग को मजबूती देने के लिए सभी रजिस्टरों और रिकॉर्ड को डिजिटल करने तथा शिकायतों के त्वरित समाधान पर जोर दिया।
🏋️मानसिक एवं शारीरिक फिटनेस पर विशेष संदेश
आईजीपी ने पुलिस बल को मानसिक रूप से सजग और शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए योग, व्यायाम और पारिवारिक जीवन में संतुलन बनाए रखने की सलाह दी। उन्होंने कहा, “एक अनुशासित, फिट और खुश पुलिस कर्मी ही बेहतर सेवा दे सकता है।”
उपस्थित अधिकारीगण
इस वार्षिक निरीक्षण कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह, एसडीओपी श्री मनोज तिर्की, श्री विनय कुमार, डीएसपी श्री राजेश झा, डीएसपी श्रीमती संतोषी ग्रेस, रक्षित निरीक्षक श्री प्रवीण खलखो, पीआरओ श्री प्रशांत शुक्ला समेत सभी थाना/चौकी प्रभारी एवं पुलिस कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
🔵 विशेष अपील:
पुलिस बल से जुड़ी किसी भी सूचना, सहयोग या शिकायत के लिए नागरिक सीधे नजदीकी थाना अथवा टोल फ्री नंबर 18002331905 पर संपर्क करें।


