कमल हाइट्स जैसी सोसायटी द्वारा चलाए जा रहे ऐसे सामूहिक प्रयास राजधानी को हरियाली की ओर ले जा रहे हैं। नेताओं की सक्रिय भागीदारी न सिर्फ प्रेरणास्रोत है, बल्कि यह सामाजिक जागरूकता की मिसाल भी बनती जा रही है। “कौशल्या माता विहार में 200 पौधे लगाए गए, सोसायटी को हरित मिशन में सहयोग का आश्वासन”।
रायपुर, 22 जून 2025 – राजधानी रायपुर के कौशल्या माता विहार सेक्टर 4 स्थित कमल हाइट्स रेसिडेंशियल कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड में रविवार को आयोजित वृक्षारोपण अभियान में रायपुर विकास प्राधिकरण (RDA) के अध्यक्ष नन्द कुमार साहू (नंदे भैया) ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने स्वयं पांच पौधे लगाकर अभियान की शुरुआत और समापन दोनों में सहभागिता दी।
इस अभियान में लालपुर वार्ड के पार्षद विनय प्रताप सिंह ध्रुव और भाजपा मंडल अध्यक्ष, रायपुर ग्रामीण विधानसभा, भोला प्रसाद साहू भी उपस्थित रहे।
तीन घंटे तक चले इस हरित आयोजन में लगभग 200 पौधे लगाए गए, जिससे पूरा परिसर हरियाली से सराबोर हो गया।
🌱 वृक्षों को बताया जीवनदायिनी धरोहर
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नंदे भैया ने वृक्षों की आयुर्वेदिक, धार्मिक और आर्थिक उपयोगिता को रेखांकित किया। उन्होंने कहा,
“ऋषि-मुनियों के काल से वृक्षारोपण हमारी संस्कृति का हिस्सा रहा है। आज जब पर्यावरण संकट चरम पर है, ऐसे में हर व्यक्ति को कम से कम दो पेड़ लगाकर उनकी सेवा करनी चाहिए।”
उन्होंने छत्तीसगढ़ को “हर्बल स्टेट” बताते हुए हरियाली मिशन में सबकी भागीदारी की बात की। साथ ही सोसायटी द्वारा संगठित रूप से चलाए जा रहे पर्यावरणीय प्रयासों की सराहना की और कहा कि
“आकस्मिक समस्याओं के समाधान के लिए RDA हमेशा आपके साथ खड़ा रहेगा।”
👥 संगठित नागरिकों की रही अहम भूमिका
इस अभियान की सफलता में सोसायटी पदाधिकारियों और नागरिकों की भागीदारी उल्लेखनीय रही।
अध्यक्ष पूजा मिश्रा, विकास मिश्रा, उपाध्यक्ष राजीव त्रिपाठी, पूर्व अध्यक्ष जय प्रकाश पांडेय, सचिव प्रद्युम्न बिस्वाल, कोषाध्यक्ष दिनेश अलोने समेत बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अजय कुमार लहरी ने किया।
📌 मुख्य बातें संक्षेप में:
🌳 नंदे साहू ने स्वयं लगाए 5 पौधे
🌿 तीन घंटे में कुल 200 पौधे लगाए गए
🗣️ पर्यावरण, आयुर्वेद और संस्कृति पर वक्तव्य
🤝 सोसायटी को सहयोग का आश्वासन।


