रायगढ़। 10 जून से किसी भी नदी-नाले से रेत का खनन व परिवहन प्रतिबंधित कर दिया गया है। वैध घाटों से भी खनन की अनुमति नहीं है, लेकिन रायगढ़ में रेत माफिया अवैध खनन करने से बाज नहीं आ रहे हैं। लेबड़ा घाट में दिनरात ट्रैक्टरों से रेत का अवैध परिवहन जारी था। शिकायत मिलने पर राजस्व और खनिज विभाग ने संयुक्त कार्रवाई की जिसमें सात ट्रैक्टरों को रेत समेत जब्त किया। रेत के खेल में जिले के बड़े-बड़े माफिया शामिल हो चुके हैं। रेतघाटों का आवंटन तीन साल से नहीं हुआ है।
तब से केवल एक ही रेतघाट के भरोसे रायगढ़ चल रहा था। सरकार ने ट्रैक्टरों पर कार्रवाई नहीं करने का आदेश दिया था। अवैध खनन की शिकायत मिलने पर खनिज विभाग और राजस्व विभाग ने शनिवार को लेबड़ा में छापा मारा। मौके पर कई ट्रैक्टरों में रेत लोड किया जा रहा था। जांच टीम को देखकर ड्राइवर कई ट्रैक्टरों को लेकर भाग गए। टीम ने सात ट्रैक्टरों को रेत समेत जब्त किया है।
सभी ट्रैक्टरों को ग्राम पंचायत के सुपुर्द किया गया है। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर लोकल माफियाओं के हैं, जिससे शहर तक रेत की आपूर्ति की जा रही है। ऐसे ही कई रेतघाटों से रेत की अवैध निकासी हो रही है। घरघोड़ा क्षेत्र में भी रेत माफिया सक्रिय है।
Related
