Janchoupal 36
छत्तीसगढ़/बलौदा बाजार:_रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने अपने सोशल मीडिया (x )पूर्व ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा है की (योगेनात्मा विशुद्ध्यति)भारत की ऋषि परंपरा से उपजा योग आज विश्व को शांति, स्वास्थ्य और संतुलन का मार्ग दिखा रहा है।
सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा है प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के प्रयासों से आज पूरी दुनिया ने भारत की इस प्राचीन विरासत को अपनाया है और उसे सम्मान दिया है ।आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर पूरे देश में सभी जगह आम जनता देश के सभी नागरिकों ने अपने-अपने तरीके से पूरे मनोयोग से योग में अपनी सहभागिता रखे हैं।
आज बृजमोहन अग्रवाल ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बलौदा बाजार में आयोजित“योग संगम” में सहभागी होकर आत्मिक ऊर्जा का अनुभव बताते हुए शेयर किया हैं कि योग केवल व्यायाम नहीं, बल्कि जीवन का विज्ञान है, जो स्वस्थ शरीर, शांत मन और समृद्ध जीवन की ओर ले जाता है।
“उन्होंने सभी से आग्रह किया वे योग को अपनी जीवनशैली का हिस्सा बना कर इसे दैनिक जीवन का एक अभिन्न अंग बनाए।
“ताकि एक स्वस्थ, जागरूक और सकारात्मक समाज का निर्माण हो सके”:हमें एक स्वस्थ और सकारात्मक समाज का निर्माण करना है,जिससे विश्व कल्याण में योगदान किया जा सके।
श्री अग्रवाल ने योग के बारे में अपना अनुभव साझा किया और कहा कि योग केवल शारीरिक व्यायाम बस नहीं है, जीवन का विज्ञान भी है।योग शरीर, मन और आत्मा को संतुलित कर एक स्वस्थ, सुखद और शांतिपूर्ण जीवन की ओर ले जाने वाला पथ है।
सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की सभी को बधाई देते हुए लिखा है आप सभी देशवासियों से आग्रह है कि, योग को अपने दैनिक जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाएं।और हम सब इस योग दिवस पर संकल्प लें कि, हर दिन योग करें, तन और मन दोनों को स्वस्थ रखें। योग करें, निरोग रहें!


