उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बेमेतरा(थानखम्हरिया) में किया 7 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास


थानखम्हरिया में विकास की नई शुरुआत

बिरनपुर कांड में मृतक के नाम पर गार्डन व मूर्ति के लिए 10 लाख की घोषणा, कई विकास कार्यों का मिला सौगात

बेमेतरा, 19 जून 2025:-
प्रदेश के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा आज एक दिवसीय प्रवास पर बेमेतरा जिले पहुंचे,जहां उन्होंने ग्राम करमु तथा नगर पंचायत थान खम्हरिया में विभिन्न धार्मिक और विकासात्मक कार्यक्रमों में भाग लिया। दौरे की शुरुआत ग्राम करमु से हुई, जहां उपमुख्यमंत्री ने जनसहयोग से बनने वाले माँ चंडी मंदिर के नवनिर्माण हेतु भूमि पूजन किया।

तत्पश्चात उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा नगर पंचायत थान खम्हरिया पहुंचे, जहाँ लगभग 653.62 लाख रुपये की लागत से बनने वाले 36 विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल हुए। भव्य समारोह में साजा विधायक ईश्वर साहू, दुर्ग सांसद विजय बघेल, नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनीता चंदन अग्रवाल, भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं अनेक पार्षदगण उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद विजय बघेल ने की।डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने थान खम्हरिया नगर पंचायत को 7 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात की श्रृंखला में उपमुख्यमंत्री ने बिरनपुर कांड में मृतक भुनेश्वर साहू (साजा विधायक ईश्वर साहू के सुपुत्र) की स्मृति में साजा क्षेत्र में एक गार्डन और मूर्ति स्थापना के लिए 10 लाख रुपये की विशेष घोषणा भी की, जिसे उपस्थितजनों ने भावुक श्रद्धांजलि के रूप में सराहा।

मंच से संबोधित करते हुए श्री शर्मा ने कहा, नगर पंचायत थानखम्हरिया में 7 करोड़ रुपये की विकास योजनाएं किसी भी क्षेत्र की दिशा और दशा बदलने में सक्षम हैं। राज्य सरकार जनता की आवश्यकताओं के प्रति संवेदनशील है।” उन्होंने आगे बताया कि थानखम्हरिया में एसडीओपी कार्यालय और आईटीआई कॉलेज की स्थापना को लेकर भी गंभीर प्रयास किए जाएंगे।

विधायक ईश्वर साहू ने अपने क्षेत्र के विकास के लिए 30 लाख रुपये के नवीन कार्यों की घोषणा करते हुए जनता को भरोसा दिलाया कि हर कस्बा और गांव तरक्की के रास्ते पर आगे बढ़ेगा।

  • Related Posts

    छत्तीसगढ़ कैबिनेट बैठक आज: कृषि, शिक्षा और आबकारी विभाग से जुड़े हो सकते हैं बड़े फैसले

    📍 मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में मंत्रालय में होगी बैठक रायपुर :_11 जुलाई 2025 | Janchoupal36छत्तीसगढ़ सरकार की आज महत्वपूर्ण कैबिनेट बैठक आयोजित की जा रही है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव…

    🛑 कांवड़ पर थूकने की घटना से पुरकाजी में तनाव, आरोपी गिरफ्तार – मूकबधिर होने का दावा

    धर्म का संबंध व्यक्ति की भावना से जुड़ा हुआ होता है अगर कोई इसमें दुर्भावना दिखाएं तो यह अनुचित है। मुज़फ्फरनगर (उत्तर प्रदेश), 8 जुलाई –धार्मिक आस्था से जुड़े मामलों…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *