शहीद एएसपी को दी गई अंतिम श्रद्धांजलि :💐: गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा


नक्सलियों के भारत बंद के ऐलान पर गृह मंत्री की सख्त प्रतिक्रिया: “एक मोहल्ला भी बंद नहीं होगा

प्रदेश के उप मुख्यमंत्री और राज्य के गृहमंत्री विजय शर्मा माना पुलिस कैम्प पहुंचकर मातृभूमि की रक्षा में वीरगति को प्राप्त हुए हमारे होनहार एवं साहसी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरेपुंजे जी को श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर नमन किया और अंतिम विदाई में कंधा देकर सच्चे सपूत को अंतिम प्रणाम किया। उन्होंने कहा इस दुख की घड़ी में सरकार शहीद परिवार के साथ खड़ी है।
गृह मंत्री विजय शर्मा ने बताया कि
नक्सलवाद उन्मूलन की दिशा में कार्य करते आकाश जी ने सर्वोच्च बलिदान दिया है,उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।बस्तर से नक्सलवाद की काली छाया तय समय में दूर करेंगे।

“” सुकमा जिले के कोंटा क्षेत्र में आईईडी विस्फोट में शहीद हुए एएसपी आकाश राव गिरेपुंजे का अंतिम संस्कार मंगलवार को रायपुर के महादेव घाट में पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया।””

गृह मंत्री विजय शर्मा ने मौके पर पहुंचकर शहीद अधिकारी को श्रद्धांजलि दी और कहा,
“आकाश राव गिरेपुंजे एक वीर और कर्तव्यनिष्ठ  अधिकारी थे। उन्होंने खुद का स्थानांतरण यह कहकर रोका था कि जब तक बस्तर को नक्सलवाद से मुक्त नहीं कर लेते, तब तक यहां से नहीं जाएंगे।”

गृह मंत्री ने कहा कि उनकी शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। सरकार और पुलिस विभाग शहीद के परिवार के साथ मजबूती से खड़ा है।

  • Related Posts

    “कुलधरा : इतिहास के मौन पृष्ठों की ओर”वापसी अतीत की ओर – भाग 5

    (गतांक से आगे)अगले दिन की सुबह जैसलमेर के आकाश में सुनहरी रेखाएँ उभर रही थीं, और रेत अपनी आदत के अनुसार एक नई कहानी लिखने को तैयार लग रही थी।अनिमेष…

    महिला वकील ने क्लाइंट को पीटा, फैमिली कोर्ट परिसर में मारपीट का वीडियो वायरल

    बिलासपुर। फैमिली कोर्ट में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक महिला वकील और उसकी क्लाइंट के बीच विवाद मारपीट में बदल गया। घटना 10 जुलाई की है, जिसका वीडियो…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *