अंतिम संस्कार में हुए शामिल
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने वीर जवान की शहादत को किया नमन, वीर जवान की शहादत पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय माना स्थित चौथी वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल में सुकमा में नक्सली हमले में वीरगति को प्राप्त हुए एएसपी आकाश राव गिरेपुंजे जी के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनकी वीरता एवं शौर्य को श्रद्धापूर्वक नमन किया। साथ ही पार्थिव शरीर को कंधा दिया।
बता दें सोमवार 9 जून को सुकमा में माओवादियों द्वारा लगाए गए इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) के विस्फोट में गिरेपुंजे की मौत हो गई और दो अधिकारी घायल हो गए। यह नक्सलियों की चरम बौखलाहट है और उनकी लड़ाई अंतिम स्तर तक आ गई है। नक्सलियों को हथियार उठाने के बजाय सरकार को हथियार सौंप देना चाहिए ,क्योंकि हथियार उठाकर विकास नहीं किया जा सकता।हथियार दुश्मनों के लिए उठाया जाता है सुरक्षा के मद्देनजर जन आतंक मचाने के लिए नहीं,नक्सली हमेशा देश के लिए जनता के लिए सरकार के लिए हथियार उठाते रहे हैं। नक्सलियों का विद्रोह किसी भी स्तर में कोई भी परिस्थिति में उचित नहीं है और नहीं किसी के हित में है।
मुख्यमंत्री ने किया नमन
वीर जवान के बलिदान को नमन करते हुए कहा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने कहा कि उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।नक्सलवाद से उन्मूलन और बस्तर अंचल को शांति और विकास की राह पर ले जाना हमारा संकल्प है। मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ को नक्सलमुक्त करने का अभियान निर्णायक मोड़ पर है, हम पीछे नहीं हटेंगे।


