बरोदाखुर्द में लघु जलाशय योजना का निरीक्षण: ग्रामीणों की प्रतीक्षा का समाधान:_ विधायक भावना बोहरा


पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने आज ग्राम बरोदाखुर्द में जनता की बहुप्रतीक्षित बरोदाखुर्द लघु जलाशय योजना के तहत बांध निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया। इस दौरान परियोजना की प्रगति और निर्माण की गुणवत्ता का जायजा लिया गया।

उपस्थित अधिकारियों को निर्माण कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करने व निर्धारित समय सीमा के भीतर कार्य पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया।

(x platform)पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने बताया कि लगभग 84 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से निर्मित होने वाले इस बांध से पंडरिया विधानसभा अंतर्गत ग्राम चिलमखोदरा, कारेसरा, कुम्हारदनिया, बुधवारा, गांगीबहरा धनेली एवं अचानकपुर के अलावा कवर्धा विधानसभा के अन्य ग्रामों को भी लाभ मिलेगा तथा 1980 हेक्टेयर कृषि भूमि में सिंचाई हेतु किसानों को पर्याप्त जल की आपूर्ति सुनिश्चित होगी। इसके साथ ही डुबान क्षेत्र में प्रभावित किसान 120 हेक्टेयर भूमि में रबी फसल का उत्पादन कर सकेंगे और बांध में मत्स्य उत्पादन से 200 से अधिक किसानों को रोजगार भी मिलेगा।

उन्होंने कहा किसान हित में इस योजना के लिए विपक्ष में रहते हुए हमने भाजपा के जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं के साथ लगातार आंदोलन एवं धरना प्रदर्शन कर किसानों की आवाज उठाई परंतु पूर्व की कांग्रेस सरकार ने इस योजना को स्वीकृति नही दी। आज छत्तीसगढ़ में भाजपा की डबल इंजन सरकार बनने के बाद इस बहुप्रतीक्षित योजना का निर्माण होते हुए देखना मेरे लिए हर्ष और गर्व का विषय है।

भावना बोहरा ने संकल्प सिद्ध होने पर कहा हमारे अन्नदाताओं को समृद्ध व आत्मनिर्भर बनाना हमारा लक्ष्य और संकल्प है।जनसेवा ही भावना, बनाबो सबले बढ़िया_हमर पंडरिया

  • Related Posts

    “कुलधरा : इतिहास के मौन पृष्ठों की ओर”वापसी अतीत की ओर – भाग 5

    (गतांक से आगे)अगले दिन की सुबह जैसलमेर के आकाश में सुनहरी रेखाएँ उभर रही थीं, और रेत अपनी आदत के अनुसार एक नई कहानी लिखने को तैयार लग रही थी।अनिमेष…

    महिला वकील ने क्लाइंट को पीटा, फैमिली कोर्ट परिसर में मारपीट का वीडियो वायरल

    बिलासपुर। फैमिली कोर्ट में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक महिला वकील और उसकी क्लाइंट के बीच विवाद मारपीट में बदल गया। घटना 10 जुलाई की है, जिसका वीडियो…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *