पॉलिमोरी यंगस्टर्स के बीच रिश्तों का नया ट्रेंड ,इस रिश्ते को क्या नाम दूं ,,,!!


पॉलीमोरी एक ही समय में एक से अधिक पार्टनर के साथ रोमांटिक संबंध बनाने की प्रथा या इच्छा है, जिसमें शामिल सभी पार्टनर की सहमति हो।
रिलेशनशिप को लेकर दुनियां बदल रही है
जब जिंदगी ही समझौते पर टिकी है तो सम्बन्ध का आधार क्या होगा आपसी समझौता ही ना।जब समझौता करना ही है तो एक से क्यों बहुतों से किया जा सकता है।पहले लोग करार तलाशते थे तो किसी के प्रति बेकरार होते थे,अब ना कोई बेकरार है ना किसी का इंतजार।
अब गांव में भी चांद नहीं निकलता न पैरों में रुनझुन पायल होती है,अब ना मेहबूब चांद होते न बिंदियां सितारे होते। लिव इन रिलेशनशिप का जमाना है।जहां पहले रिश्तों का मतलब सिर्फ दो लोगों के बीच प्यार और कमिटमेंट होता था। वहीं अब नए जमाने के यंगस्टर्स रिश्तों को लेकर ज्यादा ओपन और एक्सप्लोरेटिव हो रहे हैं।

आखिर क्या है पॉलीमोरस रिलेशनशिप? युवाओं के बीच जमकर कर रहा ट्रेंड, आइए जानते हैं क्या पूरा माजरा
पॉलीमोरी एक ऐसे रिश्ते को दर्शाता है जिसमें एक व्यक्ति एकाधिक लोगों से सहमति और पारदर्शिता के साथ प्यार करता है। Gen Z इसे एक नई व्यक्तिगत आज़ादी के रूप में अपनाने लगा है, हालांकि रिश्ते की सफलता के लिए ट्रस्ट और इमोशनल परिपक्वता आवश्यक है।
पॉलीमोरी की परिभाषा
पॉलीमोरी एक ऐसा रिश्ता है जिसमें एक व्यक्ति एक से अधिक लोगों के साथ प्रेम और संबंध रखता है। यह धोखे से मुक्त होता है और सभी पार्टनर्स की सहमति से संचालित होता है।

Gen Z की सोच
आज की युवा पीढ़ी, जिसे Gen Z कहा जाता है, रिश्तों में पारंपरिक बंधनों से मुक्त रहने की कोशिश कर रही है।
उनका मंत्र है “My Life, My Rules,” जिसमें वे खुद की इच्छाओं को प्राथमिकता देते हैं।

सहमति और पारदर्शिता
पॉलीमोरस रिलेशनशिप की सफलता के लिए ट्रस्ट, कम्युनिकेशन और ईमानदारी जरूरी हैं। हर पार्टनर को रिश्ते की स्थिति की पूरी जानकारी होनी चाहिए, जिससे किसी प्रकार की गलतफहमी या जलन न हो।

भावनात्मक परिपक्वता
इस तरह के रिश्तों में केवल वही लोग सफल हो सकते हैं जो इमोशनली मैच्योर हैं। यदि किसी को असुरक्षा या जलन महसूस होती है, तो यह रिश्ता टिकाऊ नहीं रह पाता।

नए रिश्तों का ट्रेंड
पॉलीमोरी, भारत के यंगस्टर्स के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। यह एक नया संबंध का दृष्टिकोण प्रस्तुत करता है, जो व्यक्तिगत आज़ादी और नए अनुभवों के लिए दरवाजे खोलता है।

  • Related Posts

    टीसी के लिए कॉलेज पहुंची छात्रा को महिला प्रिंसिपल ने जड़ा थप्पड़, वीडियो वायरल

    प्रकाशन तिथि:12 जुलाई 2025: Deepak Pandeyबिलासपुर (छत्तीसगढ़):छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक छात्रा और महिला प्रिंसिपल के बीच विवाद का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। टीसी (स्थानांतरण प्रमाण पत्र)…

    भाजपा के मैनपाट प्रशिक्षण शिविर का दूसरा दिन रहा प्रभावशाली, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिए लोकव्यवहार और वक्तृत्व कौशल के टिप्स

    Janchoupal36.com मैनपाट/, छत्तीसगढ़ :_भाजपा के मैनपाट स्थित तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का दूसरा दिन पार्टी कार्यकर्ताओं, विधायकों और सांसदों के लिए अत्यंत ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक रहा। इस अवसर पर राष्ट्रीय…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *