राजगढ़ : जिले के सारंगपुर थाना क्षेत्र के पछेटवाड़ी मोहल्ले में शनिवार तड़के एक 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर पहले महिला का गला घोंटा, फिर उसकी सोने की बाली निकालने के लिए कान काट दिया। मृतका की पहचान सावित्रीबाई राठौर, पत्नी भगवानदास राठौर के रूप में हुई है। बताया गया कि वह अपने बेटों से अलग अकेले रहती थीं। वारदात सुबह करीब 3 बजे के आसपास की है।
कैसे हुआ खुलासा
सुबह जब दूधवाला घर पहुंचा और दरवाजा नहीं खुला, तो उसने पड़ोसियों को सूचना दी। इसके बाद बेटे भवानी शंकर राठौर मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने मां को मृत हालत में पाया और खून बहता हुआ देखा।
पुलिस जांच में जुटी
सूचना मिलने पर थाना प्रभारी आकांक्षा हाड़ा टीम के साथ मौके पर पहुंचीं। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला लूट के इरादे से हत्या का लग रहा है। महिला का एक कान बाली सहित काट दिया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक टीम, डॉग स्क्वॉड और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट को मौके पर बुलाया गया है। इलाके में दहशत का माहौल है, वहीं पुलिस ने मामले की तलाशी और जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की तलाश जारी है।


